बस्ती । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। वहीं यूपी के बस्ती जिले के सरस्वती विद्या मंदिर के दिव्यमान पाल ने 98.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिला टॉप किया।
इसके साथ ही इसी विद्यालय के शिवम वर्मा 98.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं श्रीराम पब्लिक स्कूल की सुरुचि विश्वास 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं।
जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र अपना परिणाम सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in है। इस बार सीबीएसई के परिणाम UMANG ऐप के जरिए भी देखें जा सकते हैं।