संतकबीरनगर(जितेंद्र पाठक ) -वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जहा स्कूल कॉलेज बंद है वही स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन ऑफलाइन एडमिशन भी निरंतर चल रहा ।जिले के सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद पूरे लॉक डॉउन भर ऑनलाइन क्लास के जरिये शिक्षा मुहैया कराया जा रहा था वही विद्यालय में ऑनलाइन ऑफलाइन एडमिशन कार्य जारी है जिसको लेकर सूर्या परिवार ने विद्यालय में प्रवेश करने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए गेट पर सैनिटाइजर मशीन और थर्मल सुविधा उपलब्ध कराई है बिना थर्मल स्कैन और सेनीटाइज हुए विद्यालय में कोई भी प्रवेश नहीं करने पाएगा। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के प्रतिष्ठित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद का है जहां पर लॉकडाउन से लेकर अब तक ऑनलाइन ऑफलाइन ऐडमिशन और सभी विषयों पर ऑनलाइन क्लास की शिक्षा चल रही है सूर्या एकेडमी के कुशल शिक्षक 1 जुलाई से सभी विषयों पर ऑनलाइन शिक्षा छात्र छात्राओं को मुहैया करा रहे हैं। विद्यालय में एडमिशन के लिए लोगों की भारी भीड़ लग रही है जिसको देखते हुए सूर्या परिवार ने गेट पर सैनिटाइजर मशीन और थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा को प्राथमिकता में रखा है । प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि विद्यालय में एडमिशन के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं निरंतर चल रही है सभी को स्वास्थ सुविधाओं को देखते हुए विद्यालय में थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर मशीन की सौगात दी गई है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना होने पाए। विद्यालय परिवार वैश्विक महामारी को लेकर पूरी तरह से सचेत है और सरकार द्वारा हर गाइडलाइन का पालन कर रहा है।