बस्ती : बिजली न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने रुधौली विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं ने अवर अभियंता को तत्काल हटाने की मांग की। इस संबंध में उप जिलाधिकारी रुधौली को ज्ञापन भी सौंपा।
रुधौली के मुड़ियार फीडर पर कई दिनों से आपूर्ति बाधित है। उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली आपूर्ति बहाल कराने के लिए कई बार अधिकारियों को फोन किया गया। ठोस जवाब नहीं मिल रहा है। बाद में जेई अखिलेश यादव तीन दिन के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिए। उपभोक्ताओं ने कहा कि यदि तीन दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क जाम करने को बाध्य होंगे। फीडर से लगभग 25 से 30 गांवों की आपूर्ति प्रभावित है। सुरुवार, सियरादेइ, पड़री, महुआर, कुसौना, रमवापुर समेत अन्य गांवों के शिवप्रताप सिंह बिस्सू, राजपूत, महेंद्र विक्रम सिंह, नीरज, बबलू यादव, राजकुमार, बाबूराम, राम सुरेश, सतीश सिंह, विवेक सिंह, जितेंद्र, सुभाष, जवाहिर, अभिजीत, विकास मौजूद रहे।