बस्ती] जिला अस्पताल के दो स्टॉफ सहित सात लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शहर के एक प्राइवेट अस्पताल भब्या मेडिकल सेन्टर के तीन कर्मी भी संक्रमित मिले हैं। अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल को सैनेटाइज कराते हुए दो दिन के लिए बंद कर दिया है। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि संक्रमित लोगों को सर्च कर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
जिला अस्पताल के क्षेत्रीय निदान केंद्र स्थित ट्रूनेट जांच केंद्र में तैनात एक और एलटी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा एक्स-रे जांच केंद्र में तैनात एक स्टॉफ भी संक्रमित पाया गया है। ट्रूनेट का एक एलटी शुक्रवार को पॉजिटिव मिला था।
शहर से सटे मड़वानगर में एक 42 वर्षीय व्यक्ति तथा शहर के रोडवेज स्थित जयपुरवा मोहल्ले की एक 32 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि जो लोग पॉजिटिव मिले हैं, उनको सर्च कर मेडिकल कॉलेज या एल-वन अस्पताल रुधौली में भर्ती कराया जा रहा है।