बस्ती। शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने आगामी विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन के तैयारियों के सम्बंध में सांसद हरीश द्विवेदी के साथ ऑनलाइन बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय जनता पार्टी अपने राजनैतिक बैठकों, रैली एवं सम्मेलनों को ऑनलाइन संपन्न कर रही है। कहा कि सभी विधानसभाओं के वर्चुअल सम्मेलन 11 से 20 जुलाई के मध्य होने हैं । शीर्ष नेतृत्व के द्वारा बैठक में विधानसभा वार सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई। सम्मेलन से जुड़ने के लिए तिथि, समय और आईडी की जानकारी पार्टी की ओर से अपेक्षित लोगों को दी जाएगी। सांसद हरीश द्विवेदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से वर्चुवल सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया।