।
कुदरहा । नगरपालिका बस्ती की अध्यक्षा रूपम मिश्रा के पति व वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्कर मिश्र का लखनऊ में इलाज के दौरान असामयिक निधन पर रविवार की शाम कुदरहा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौन रहकर मृत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि व्यक्त किया। पूर्व जिला मंत्री डॉ लालजी आजाद ने कहा कि दिवंगत नेता पुष्कर मिश्र काफी मिलनसार व्यक्ति थे और कार्यकर्ताओं का बहुत ख्याल रखते थे। पुष्कर मिश्र के निधन से बस्ती जनपद की अपूरणीय क्षति हुई है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम नारायण आजाद, राजकुमार यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रशीद अहमद, आलोक कुमार त्रिपाठी, राम ललित यादव, उमाशंकर ओझा, बलवंत सिंह, महेश सोनकर, रवि कुमार पाण्डेय, के वी शुक्ला, संजय चौरसिया, कमलेश यादव, शकुंतला चौधरी, ग्राम प्रधान राजेंद्र उपाध्याय, दीप नारायण चौधरी, अनिल चौधरी, मायाराम यादव, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, जगदीश मद्धेशिया, अनिल गुप्ता, घनश्याम मद्धेशिया, दीनानाथ मद्धेशिया, बालमुकुंद मिश्रा, राघवेंद्र शुक्ला, लल्लन गुप्ता, हरिहर प्रसाद तिवारी, महेंद्र सिंह, राजपाल जायसवाल ,विशाल जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।