बस्ती : भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। एक सप्ताह से गार्ड की तबीयत खराब चल रही थी। वह सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित था। सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी।
कर्मचारियों के अनुसार बड़ेवन दुलारी वाटिका स्थित स्टेट बैेक के क्षेत्रीय कार्यालय पर तैनात 28 वर्षीय गार्ड कृष्णा चौधरी निवासी नगर बाजार में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे थे। दो दिन पहले उसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बिना सैंपल लिए ही शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिवारीजनों ने भी अंतिम संस्कार कर दिया। गार्ड के कोरोना संदिग्ध होने की चर्चा से बैंक अधिकारी और कर्मचारी सकते में हैं। शुक्रवार को पांच अधिकारी बचाव के दृष्टिगत क्वारंटाइन हो गए हैं। कर्मचारियों ने सभी की जांच कराए जाने की मांग की है। दूसरी तरफ क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि चिकित्सक ने गार्ड की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया