बस्ती : गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर व जिला अस्पताल स्थित ट्रूनेट जांच मशीन से 513 की जांच रिपोर्ट जारी की गई। 493 निगेटिव जबकि मृत कानूनगो व सोनहा थाने में तैनात एक उप निरीक्षक,कलवारी थाने में तैनात एक कांस्टेबल समेत 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 621 पहुंच गई है। कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या अब 19 हो गई है।
सदर तहसील में तैनात कानूनगो राम कुमार वर्मा (59) की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई थी। जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां उनकी मौत हो गई। कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोनहा थाने में तैनात 52 वर्षीय उप निरीक्षक, अदमपुर में 21 वर्षीय युवक, मझौवामीर में 60 वर्षीय बुजुर्ग, बनकटी में 35 वर्षीय युवक, कुदरहा में 42 वर्षीय व्यक्ति, देईसाड़ में 32 वर्षीय युवक, बनकटी में 30 वर्षीय,अजनडीह हर्रैया मे 28 वर्षीय, इंदिरानगर में 30 साल की महिला, मूड़घाट में 40 वर्षीय युवक, बेहिनगांव में 70 साल का बुजुर्ग, जामडीह कोतवाली में 21 वर्षीय युवक, बोदवल बाजार मुंडेरवा में 53 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा कलवारी थाने में तैनात एक कांस्टेबल, शहर के एक मोहल्ले का 23 साल का युवक और वाल्टरगंज में 24 साल की युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव है। अन्य संक्रमितों में पिकौरा सुकाली हर्रैया में एक, कोड़रा पांडेय में एक, बेलगड़ी में एक, सिविल लाइन प्रहलाद कालोनी में एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को लेवन-वन अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली और जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली तथा परशुरामपुर में भर्ती करा दिया गया है। अब तक 387 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 200 पहुंच गई है। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करके क्वारंटाइन किया जा रहा है।