बस्ती । आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। संजय सिंह ने कहा कि यूपी में कोरोना व क्राइम के बीच कंपीटिशन चल रहा है।
संजय सिंह ने कहा कि कोरोना को रोकने में केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल है। संजय सिंह ने भाजपा शासित राज्यों में केजरीवाल मॉडल अपनाने की सलाह भी दे डाली। बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि सबके खाते में भले ही 15 लाख नही पहुँचे लेकिन हिन्दुस्तान के खाते में 15 लाख कोरोना मरीज जरूर पहुँच गए है। संजय सिंह आज बस्ती व सिद्धार्थ नगर के दौरे पर थे। बस्ती में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान आप कार्यकर्ता बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग के दिखे।