संतकबीरनगर। एसआर इण्टर नेशनल एकेडमी नाथनगर के छात्र-छात्राओं को
शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हाईटेक व्यवस्था के साथ आनलाइन पढ़ाई करा रहें है, जिसकी तारीफ एकेडमी के बच्चे और अभिभावक कर रहें है, एसआर इंटर नेशनल एकेडमी के डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी द्वारा ने कहा कि हाईटेक व्यवस्था के साथ सभी बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करायी जा रहीं है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का प्रवेश स्कूल में हो गया है, उन सभी बच्चों को आनलाइन क्लास का लाभ मिल रहा है। एकेडमी के मैनेजमेंट ने सभी तैयारियां पूरी करते हुए आनलाइन कक्षाओं का संचालन बेतहर ढंग से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आॅनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रहीं है। इस आॅनलाइन स्टडी सिस्टम में सिर्फ उन्हीं छात्र-छात्राओं को शिक्षा का लाभ मिल रहा है, जिन छात्र-छात्राओं का नामाकंन संबंधित कक्षाओं मे हो चुका है। इस स्टडी प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास को हर सप्ताह प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा समय-समय पर मानिटरिंग की जा रहीं है। एमडी राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि सभी शिक्षक स्कूल पर आ करके अलग-अलग कक्षाओं में अपना लानलाइन क्लास चला रहें है, जिसका लाभ सभी नामाकिंत छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। सहायक निदेशक मनोज पाण्डेय ने कहा कि एकेडमी के बच्चों का आनलाइन क्लास में रूचि लग रहा है, जिसका परिणाम है कि सभी बच्चे अपनी तैयारी कर रहें है। एकेडमी में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी एसआर इंटर नेशनल एकेडमी की तारीफ करते नजर आ रहें है।