️
बस्ती। वुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की मण्डलीय वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मण्डलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह व संचालन मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने किया। बैठक में सन्तकबीरनगर, बस्ती व सिद्धार्थनगर के सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मण्डल के तीनों जनपदों में संगठन की तहसील व ब्लाक स्तर की इकाई भी गठित की जाएगी।
मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार के निर्देश पर सभी शिक्षकों ने अपने प्रमाण पत्रों की स्वाप्रमाणित प्रतियां जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कर दी हैं। उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर संबंधित बोर्ड व विश्वविद्यालयों से उनके अभिलेख सत्यापन करा लिए जाएं, किंतु सत्यापन के नाम पर कार्यालयों में शिक्षकों का शोषण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
श्री द्विवेदी ने बताया कि मण्डल के संत कबीर नगर में 34, बस्ती में 70 व सिद्धार्थनगर में 48 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं, जिसमें सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख की दो प्रमाणित प्रतियां जमा करा दी गयी है। विभाग अपने संसाधन से अभिलेखों की जांच करा लें, संगठन को कोई आपत्ति नही है, किन्तु कार्यालयों में बुलाकर शिक्षकों का आर्थिक शोषण किया गया तो बर्दास्त नही किया जाएगा।
बस्ती के अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कई शिक्षक विश्व विद्यालय से अपनी डिग्री नही निकाल पाए है, कोरोना के कारण डिग्री निकाले में कठिनाई हो रही है, इसके लिए शिक्षकों को परेशान किया जाना अनुचित है। सन्तकबीरनगर के जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने बताया कि चयन व प्रोन्नत वेतनमान, एसीपी व तदर्थ प्रधानाचार्यो के वेतन सम्बन्धित पत्रावली निस्तारित नही की जा रही है। उदयभान सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 का बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया धनराशि का बजट नही आया है।
सिद्धार्थनगर के जिला मंत्री गुलाब चन्द्र मौर्या ने कहा कि सत्यापन के शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। वित्त विहीन शिक्षकों को निजी प्रबन्ध तन्त्र मानदेय नही दे रहे है। चयन आयोग के चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाईनिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है। वेतन भुगतान भी समय से नही हो रहा है।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, मण्डलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह, जय प्रकाश मिश्रा, जितेंद्र शाही, महेश राम, विजय बहादुर सिंह, जितेंद्र कुमार, महेश्वर सिंह, भूपेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।