चुरेब/ संत कबीर नगर। खलीलाबाद विकास खण्ड के चुरेब बाजार में गन्दगी का अंबार प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपनो को झूठा करार दे रहा है। ऐसा लगता है कि जैसे बाजार में किसी सफाई कर्मचारी की तैनाती है ही नही। चुरेब कस्बे वालो ने बताया कि पूरे साल सफाई कर्मचारी कभी भी सफाई के लिए कभी नही आते है। बाजार में बने पुल के अंदर और पुल के आस पास काफी कचरा जमा रहता है। और सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण हुए लगभग 10 साल से ऊपर हो गया है। नाले की आजतक कभी भी नाले के अंदर सफाई नहीं हुयी। जिसके कारण नाला जगह जगह भट जाने के कारण पानी का बहाव अवरूद्ध हो गया है। जिसके कारण बरसात मे नाले के अंदर पानी जमा रहता है। और बारिश होने पर सड़क पर पूरा पानी भर जाता है। जिससे आने जाने वाले राहगीर चोटिल होते रहते है। पानी के जमाव के कारण डेंगू वा मलेरिया जैसी महामारी व बीमारियों की फैलने की आशंका बनी हुयी है। और कोरोना कॉल मे अगर डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी फैलती है। तो इलाज के लिए भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिसको लेकर चुरेब कस्बेवासी व आपसी भाईचारा सेवा समिति ने मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी से अपील की है। इस मामले में किसी सफाईकर्मी को तैनात किया जाये जिससे चुरेब कस्बे में सफाई हो सके। इसी क्रम में एडवोकेट इरशाद अहमद, प्रदीप अग्रहरी, अविनाश चौधरी, राहुल गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, आकाश त्रिपाठी, जनार्दन कुमार, बृजनंदन, अजय पटवा, सिकंदर आर्या, अशफाक अहमद, विपिन अग्रहरी, सचिन सिंह व आपसी भाई चारा समिति के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदीप अग्रहरी की रिपोर्ट