संतकबीरनगर। कोविड – 19 के चलते देश में लगने वाले प्रथम लॉकडाउन के दौरान ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे पहले आनलाइन पढ़ाई की शुरुआत करने वाले शिक्षण संस्थान सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी ने आनलाइन परीक्षा की तैयारियां शुरु कर दी हैं। ये परीक्षाएं आगामी 7 अगस्त से शुरु होंगी। इनमें पूरे सेलेबस का एक चौथाई हिस्सा जो छात्र छात्राओं को पढ़ा दिया गया है, उसी में से प्रश्न पूछे जाएंगे।
एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्वांचल में सबसे पहले आनलाइन कक्षाएं शुरु करने वाले शिक्षण संस्थान सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है कि पूरे सेलेबस का 1 चौथाई हिस्सा बच्चों को पढ़ा दिया गया है। साथ ही समय समय पर टेस्ट भी लिए जाते रहे हैं। आगामी 7 अगस्त से बच्चों की आनलाइन परीक्षाएं भी शुरु हो जाएंगी। इसके लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है। ताकि बच्चों द्वारा अर्जित ज्ञान का मूल्यांकन किया जा सके। शिक्षक – शिक्षिकाएं प्रश्न पत्र तैयार कर रहे हैं, ताकि बच्चों की प्रतिभा का मूल्यांकन बेहतर तरीके से हो सके। प्लेवे से लेकर 10 वीं तथा 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं इस दौरान होंगी। इसे लेकर प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव तथा उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी के निर्देशन में तैयारी बैठक भी आयोजित की गई। इस बैठक में एकेडमी मे वरिष्ठ शिक्षक नितेश दुबे, अशोक चौबे, अविनाश श्रीवास्तव, पवन मिश्रा, राकेश चौधरी, अजय गुप्ता, संजीत राव, ब्रजेश गुप्ता, रीता उपाध्याय, तान्या राय, बबिता त्रिपाठी, गरिमा उपाध्याय, मरियम खान, नाजिया खातून, प्रतिभा, बलराम उपाध्याय के साथ ही तकनीकी विशेषज्ञ आशुतोष पाण्डेय व व्यवस्थापक बलराम यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
1 अगस्त से चलेंगी 11 वीं की आनलाइन कक्षाएं
निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी 1 अगस्त से 11 वीं कक्षा की आनलाइन कक्षाएं भी शुरु की जाएंगी। 11 वीं में विज्ञान वर्ग, कामर्स व कला वर्ग में प्रवेश जारी है। हाईस्कूल की परीक्षा पास कर चुके जिन छात्र छात्राओं का प्रवेश नहीं हुआ है वे शीघ्र प्रवेश लेकर 1 अगस्त से शुरु होने वाली आनलाइन कक्षाओं में प्रतिभाग करें और विषयगत जानकारियां प्राप्त करें। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को मुफ्त टैबलेट ( कम्प्यूटर ) दिया जाएगा। ताकि वे तकनीकी तौर पर सुदृढ़ हो सकें।