पुनः लाक डाउन हुआ, स्थिति है गम्भीर।
कोरोना ने कर दिया, हमको बहुत अधीर।।
योगी जी ने कर दिया, फिर प्रदेश को बंद।
तीन दिनों तक घरों में रहिए अब सानंद।।
कैसे जाएगा भला, कोरोना का रोग।
बिना मास्क के चल रहे, अब भी कितने लोग।।
योगी जी किया है, सूझ बूझ का काम।
तीन दिनों तक कीजिए, फिर घर में आराम।।
लापरवाही मत करो, "वर्मा" रहो सतर्क।
अपना जीवन मत करो, जान बूझ कर नर्क।।
कोरोना से तनिक हो, मत "वर्मा" भयभीत।
इसे हराकर कीजिए, हासिल अपनी जीत।।
डॉ. वी. के. वर्मा
चिकित्साधिकारी,
जिला चिकित्सालय