संतकबीरनगर, कोरोना के इलाज की व्यवस्था के साथ ही निगरानी व प्रबन्धन को केन्द्रीयकृत करने के लिए जिला स्तर पर एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर की स्थापना की गई है। मुख्य सचिव के निर्देश पर बनाए गए इस कमाण्ड सेण्टर में कुल 11 अधिकारी होंगे जो निगरानी और अनुश्रवण के साथ शासन को प्रतिदिन आख्या भी भेजेंगे।
जिलाधिकारी रवीश गुप्त के निर्देश पर बने इस एकीकृत कमाण्ड सेण्टर का प्रभारी अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय को बनाया गया है। इसके साथ ही कुल 10 अन्य अधिकारी भी होंगे जो टीम के सदस्य होंगे। यह एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर 24 घण्टे क्रियाशील रहेगा। प्रभारी अधिकारी कण्ट्रोल रूम पर हर घण्टे सूचनाओं की अद्यतन रिपोर्ट रजिस्टर पर रखेंगे तथा दूरभाष के जरिए मांगे जाने पर तत्काल उपलब्ध भी कराएंगे। इसके साथ ही रिपोर्ट को तैयार करके प्रतिदिन सायं पांच बजे जिलाधिकारी के द्वारा की जाने वाली कोविड समीक्षा बैठक में प्रस्तुत भी करेंगे। एसीएमओ आरसीएच डॉ मोहन झा ने बताया कि इससे कार्य में सरलता और सहजता आएगी और एकीकृत व्यवस्था के तहत सारे कार्य सुचारु रुप से सम्पन्न होंगे।
कमाण्ड सेण्टर के यह होंगे कार्य
1- घर घर सैम्पलिंग की कार्ययोजना व शासन को प्रगति आख्या भेजना ।
2- टेस्टिंग की स्ट्रेटजी बनाना तथा उसका पूर्ण रुपेण क्रियान्वयन कराना ।
3- त्वरित गति से मरीज के कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग को सुनिश्चित करना ।
4- कोविड पाजिटिव को तत्काल कोविड समर्पित अस्पतालों में पहुंचाना।
5- कोविड हास्पिटल की व्यवस्था के बारे में मरीजों से रैण्डम फीडबैक लेना।
6- केन्द्रीयकृत व्यवस्था के तहत एम्बुलेन्स सेवा को सुचारु रुप से संचलित करना।
7- सप्ताहान्त में जनपद के सेनेटाइजेशन के विशेष अभियान का अनुश्रवण करना।
8- कोविड हास्पिटल में एडमिशन और डिस्चार्ज का रियल टाइम अनुश्रवण व अपडेटेशन।
9- कोविड हास्पिटल में खान पान व सफाई व्यवस्था का दैनिक अनुश्रवण करना ।
टीम 11 में होंगे यह अधिकारी
जिला स्तर पर बनाई गई टीम- 11 में संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी खलीलाबाद – प्रभारी अधिकारी होंगे, जबकि 10 सदस्य होंगे जिनमें संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक खलीलाबाद, डॉ मोहन झा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी , डॉ आलोक सिन्हा, जिला सर्विलांस अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ एसडी ओझा, प्रभारी एल -1 अटैच्ड अस्पताल, सेण्ट थामस स्कूल खलीलाबाद, डॉ मुबारक अली, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ, अंगद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ एस रहमान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, उमाशंकर मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी, श्रीमती बीना सिंह, अधिशाषी अधिकारी खलीलाबाद/ मगहर / हरिहरपुर / बाघनगर उर्फ बखिरा व प्रदीप अधिशाषी अधिकारी मेंहदावल व बेलहरकला शामिल हैं।