:
बस्ती । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के साथ आज थानाध्यक्ष वाल्टरगंज व स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडे की संयुक्त टीम द्वारा 7 अंतर्जनपदीय सक्रिय नकबजन को वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गायघाट पौधशाले के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से विभिन्न जनपदों में चोरी की घटनाओं का खुलासा होने के साथ ही चोरी के कई लाख के समान भी बरामद हुए हैं। बरामद सामानों में 38 टायर, एक ट्राली, एक पिकप, एक ट्रक,315 बोर का एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस, रामपुरी चाकू, विभिन्न कंपनियों के 6 मोबाइल तथा सेंध लगाने व शटर तोड़ने के उपकरण व 5080 रुपये नकद बरामद हुये है । गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने वाल्टरगंज थाने में मु0अ0सं0 174/20 धारा 41/411/413/504 भादसं0 व मु0अ0सं0 175/20 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 176/20 व 177/20 धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।