तकनीकी । यूट्यूब का चैनल दूसरे माध्यमों से थोड़ा अलग है। हिट और रन के विपरीत, इस पर आपको वास्तव में समय देना पड़ता है। दूसरी वीडियोज पर आपको खुद भी इंगेज रहना पड़ता है, कमेंट करने पड़ते हैं, दूसरे चैनलों के साथ आपको एसोसिएशन करनी पड़ती है।
बड़ी विचित्र दुनिया है यूट्यूब की। जानने-समझने वाले इसे अपने आप में एक ब्रह्मांड का दर्जा भी देते हैं। आखिर क्यों ना दें, यहां पर किसी ब्रह्मांड की तरह ही तमाम चीजें मौजूद हैं। ऐसा कोई प्रश्न नहीं, जिसका वीडियो आप को यहां ना मिले।
छोटा से छोटा और बड़ा से बड़ा, आसान से आसान और जटिल से जटिल चीजें यूट्यूब पर मिलती हैं और जो चीजें नहीं मिल पाती हैं, उसे यहाँ अपलोड करने के लिए लोग उद्यत रहते हैं। इसी क्रम में एक से बढ़कर एक कॉन्सेप्ट रोज इस प्लेटफार्म पर जन्म लेते हैं, बिलकुल ब्रांड न्यू कांसेप्ट!
हर किसी की इच्छा होती है कि यूट्यूब पर वीडियो बनाकर वह एक सफल यूट्यूबर बने, लेकिन मुश्किल तब आती है, जब थोड़ा प्रयास करने के बाद उसकी हिम्मत जवाब देने लगती है।
खासकर शुरुआती दौर के लिए, क्योंकि शुरू में ही लोग यूट्यूब चैनल को मोनीटाइज करना चाहते हैं और इसे मोनीटाइज करने के लिए कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम आवश्यक होता है।
आइए देखते हैं, यूट्यूब के लिए लाइक और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए किन बिंदुओं पर आप कार्य कर सकते हैं।
ध्यान रहे अगर आपके पास कोई बढ़िया कॉन्सेप्ट है और आपने नया चैनल स्टार्ट किया है तो 4000 का वॉच टाइम और हज़ार सब्सक्राइबर कोई बहुत मुश्किल कार्य नहीं है। इसके लिए आपको धैर्य के साथ सधे स्टेप अपनाने की आवश्यकता है।
इन स्टेप्स में सबसे पहला स्टेप है-
टॉपिक सिलेक्शन
जी हां! अगर आपने ऐसा टॉपिक सिलेक्ट किया है जो ट्रेंडिंग में आ सकता है तो बहुत जल्दी आप इस मंजिल को पा लेंगे, जिसके लिए आप को यूट्यूब के साथ-साथ गूगल ट्रेंड्स पर भी नजर रखनी होगी। इसके लिए आप लगातार यूट्यूब पर ट्रेंडिंग वीडियोज देखिए और फिर इससे आप समझ पाएंगे कि क्या आपका कॉन्सेप्ट, आपकी आइडिया हिट हो सकती है कि नहीं?
अगर संयोग से आपका आईडिया और ट्रेंडिंग टॉपिक्स कहीं मैच करते हों तो आप धमाका कर सकते हैं। जाहिर सी बात है कि ट्रेंडिंग में आकर वीडियो जल्द ही पॉपुलर हो जाती है। ट्रेंडिंग में आने भर की देर है, फिर तो आपको यूट्यूब पर बड़ा ट्रैफिक बहुत जल्द मिल जाता है।
कंटेंट ट्रेंडिंग नहीं हुआ तो?
तो फिर आपको मैदान में टिकना पड़ेगा और अपने प्रयासों को रेगुलर करना पड़ेगा।
जैसे अगर आप रोज एक वीडियो अपलोड करते हैं, तो आप इस अकाउंट को इतनी रफ़्तार पर मेंटेन रखें या फिर अगर आप वीकली वीडियो अपलोड करते हैं, या फिर मंथली अपलोड करते हैं तो भी आपको कंटिन्यूटी मेंटेन करने की जरूरत होती है।
ऐसी स्थिति में आप धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लोगों के बीच में प्रभाव छोड़ने लगते हैं। बेशक आपका कंटेंट थोड़ा अलग है, तो शुरुआत में इसे ज्यादा ऑडियंस नहीं मिलेंगे, लेकिन धीरे-धीरे आप अपनी ऑडियंस को अपने चैनल पर खींच ही लेंगे।
इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी वीडियोज को दूसरी तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर भी, जिनमें फेसबुक व्हाट्सएप इत्यादि शामिल हैं, उस पर शेयर करें और अगर आपके कंटेंट और आपके थंब नेल में दम होगा तो आपके चैनल पर यूजर आएंगे ही और वह न केवल आपका चैनल सब्सक्राइब करेंगेm लाइक करेंगे बल्कि बेल आइकन के साथ हर अपडेट भी लेना चाहेंगे।
समय देना पड़ेगा
यूट्यूब का चैनल दूसरे माध्यमों से थोड़ा अलग है। हिट और रन के विपरीत, इस पर आपको वास्तव में समय देना पड़ता है। दूसरी वीडियोज पर आपको खुद भी इंगेज रहना पड़ता है, कमेंट करने पड़ते हैं, दूसरे चैनलों के साथ आपको एसोसिएशन करनी पड़ती है।
इस तरीके से आप यूट्यूब में अपनी पहचान बना सकते हैं। कोलेबरेशन इस चैनल पर ग्रो करने का मूल मंत्र है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी के पास भी कोलैब का ऑफर लेकर पहुंच जाए। बल्कि आपके चैनल में भी वह बात होनी चाहिए, ताकि दूसरे को भी आपके साथ कोलैब करने का फायदा नजर आए।
हैशटैग का करें इस्तेमाल
जी हां! यूट्यूब पर इसकी जरूरत आपको पड़ेगी ही। वस्तुतः # टैग इस तरह से कीवर्ड की सेटिंग होती है कि अगर उस कीवर्ड को अगर यूट्यूब पर कोई सर्च करता है तो आपके वीडियोज के ऊपर आने के चांस बन जाते हैं। न केवल यूट्यूब, बल्कि गूगल में भी आप ऊपर आ सकते हैं।
हालांकि यूट्यूब में आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में ही 15 हैशटैग टाइप करने की परमिशन है। खास बात यह है कि पहले तीन टैग्स आप को बड़ी सावधानी से डालने चाहिए, क्योंकि वही आपकी वीडियोज के साथ दिखते हैं।
सावधानी यह रखें कि आपका वीडियो जो भी है, हैश टैग से रिलेटेड हो, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो यूट्यूब आपके कंटेंट को ब्लॉक करने का कदम उठा सकता है, इसीलिए इस टैग का सावधानी से यूज करें।
इसे भी पढ़ें: 3 रियर कैमरे वाला ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानिए फीचर्स और नई कीमत
सीखने की प्रक्रिया जारी रखें
यह एक ऐसी चीज है, जो बड़े-बड़े पहाड़ों को खोद डालने की ताकत प्रदान करती है। वह चाहे दशरथ मांझी हो या वह चाहे कोई और योद्धा, सीखने की लगातार प्रक्रिया ही मनुष्य को जिंदा रखती है और उसे आगे के पथ पर बढ़ाती है। इसीलिए अगर आप एक सफल यूट्यूबर बनना चाहते हैं तो आप सीखने की प्रक्रिया लगातार जारी रखें और फिर एक दिन आएगा कि दूसरे आपसे सीखना चाहेंगे।