बस्ती। विगत ढाई दशक से योग नेचुरोपैथी एवं आयुर्वेद चिकित्सा में कार्यरत एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश के राज्य संयोजक प्रोफेसर डॉ नवीन सिंह ने बताया की आयुष मंत्रालय,भारत सरकार के सहयोग से इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन व सूर्या फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण व सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए योग दिवस 2020 का विशेष आयोजन किया गया जिसमें 29 राज्यों के 496 जिलो में तीन लाख परिवार के 15 लाख सदस्यों ने अपने घर पर लाइव के माध्यम से योग अभ्यास किया । डा. नवीन सिंह ने बताया कि योग दिवस पर उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक वीडीओ प्राप्त हुये और प्रदेश का स्थान प्रथम रहा।
सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखकर आयुष मंत्रालय के कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास 17000 स्वयंसेवी योग साधको के सहयोग से भारत समेत विश्व के अनेक देशों मंें योग का सफल आयोजन किया गया।
योग - प्रोटोकॉल के अनुसार योग अभ्यास का कार्यक्रम 21 जून को प्रातः 06.30 बजे से आईएनओ मुख्यालय, नई दिल्ली से किया गया! जिसमें देश के 29 राज्य व 496 जिलों से लगभग लगभग 3 लाख परिवारो के 15 लाख सदस्यों ने योग किया!
इस अवसर पर अनेक राज्यों के राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आदि ने योग के महत्व से परिचित कराया।
आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 29 राज्यों से सूर्या फाउंडेशन व आईएनओ के हजारों कार्यकर्ताओ व योग प्रेमियों ने 3 मिनट के वीडियो पोस्ट प्रतियोगिता में भाग लिया।