संतकबीरनगर (जितेंद्र पाठक) आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने वृक्षारोपण किया इस दौरान सदर विधायक ने सूर्या एकेडमी परिसर में दर्जनों वृक्ष लगाएं और सभी को वृक्ष लगाने के लिए जागरूक किया। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां पर आज विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम के साथ लोगों ने मनाया जहां जिले के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने वृक्षारोपण किया वही खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और विद्यालय परिसर में दर्जनों वृक्ष लगाएं। सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी लोगों को शपथ लेनी चाहिए कि वह पौधे जरूर लगाएंगे ताकि जो हमारी प्रकृति है वह हरी भरी रहे और लोग बीमारियों से दूर रहें । डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में बहुत ही लाभदायक है प्रकृति हरा भरा रहे इसके लिए सभी को अपने घरों पर वृक्ष लगाना चाहिए और इसकी हिफाजत करनी चाहिए। इस दौरान युवा समाजसेवी दानिश खान, बलराम यादव,चिंतामणि उपाध्याय, सीपी श्रीवास्तव, सुभाष तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर सदर विधायक जय चौबे ने किया वृक्षारोपण
0
June 06, 2020
Tags