संतकबीरनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर जनपदवासियो को संदेश दिया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण करे और विशेष रूप से उसका ध्यान भी रखे तभी उनका प्रयास सार्थक होगा। प्रभागीय वनाधिकारी संतकबीरनगर कार्यालय परिसर एवं जिलाधिकारी कार्यालय व पुलिस लाइन निम्न प्रजाति के पौधरोपित किये गये। जिसमें आम, अशोक, कचनार, सहजन, पीपल, पाकड़, बदगद, नीम आदि के पौध लगाने गये मौके पर निम्न अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी डा0 रंगाराजू टी0, पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट राजनारायण त्रिपाठी, प्रशिक्षु एसडीएम श्याम बाबू, क्षेत्रीय वनाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय, वन दरोगा राधेश्याम मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद, प्रदीप कुमार शाहू, वन रक्षक आशीष त्रिपाठी, उपेन्द्र श्रीवास्तव, माली कमलेश राय, शशिभूषण उपस्थित रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएम-एसपी व एडीएम ने किया पौधरोपण और दीया लोगों को संदेश
0
June 06, 2020
Tags