बनकटी/बस्ती।.विकास क्षेत्र के चरकैला गोसैसी पुर मार्ग जलमग्न होने से राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी युवक ने पानी मे सो कर जिम्मेदारों से जल्द से जल्द जल निकासी की मांग किया
बुद्धवार की रात में क्षेत्र में हुये जोरदार बारिश से चरकैला गोसैसीपुर मार्ग जलमग्न हो गया क्षेत्र के लोगो को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं सड़क में बने बड़े बड़े गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं ।इस सड़क की मरम्मत गड्डा मुक्त योजना अंतर्गत चार वर्ष पूर्व हुई थी ।लेकिन निर्माण के कुछ ही महीनों बाद सड़क पुनः गड्डो में तब्दील हो गया। सड़क की दोनों पटरियों को ऊँचा कर लिए जाने से बरसात में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं लेकिन जिम्मेदार इससे बेपरवाह रहते हैं । क्षेत्र के नव युवक सिधारे ने भाजपा नेता रवि पांडेय , राज राम गुप्ता ,आदित्य बाबा , राम तीर्थ मौर्य ,शिव कुमार ,राज कुमार अग्रहरि ,निरंजन कुमार ,रूपलाल मौर्य ,घनश्याम ,रविन्द्र यादव , चंद्र शेखर अग्रहरि ,रामानंद गोस्वामी ,आदि लोगो ने बुद्धवार को जिम्मेदारों से जल्द से जल्द जल निकासी की ब्यवस्था कर ने की मांग की ।