बस्ती । जनता इण्टर कालेज नगर बाजार में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत विकलांग राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र का फरवरी 2020 माह का वेतन अकारण रोक दिया गया। इसके विरूद्ध शिक्षक राघवेन्द्र ने अनेकों पत्र व्यवहार किया किन्तु जिलाधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल, अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के आदेश के बावजूद जब वेतन निर्गत नहीं हुआ तो राघवेन्द्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष 25 जून से भूख हड़ताल पर बैठ गये। 27 जून को जिला विद्यालय निरीक्षक के आश्वासन पर राघवेन्द्र ने अपना धरना एक दिन के लिये स्थगित कर दिया।
उन्होने चेतावनी दिया है कि यदि उन्हें फरवरी 2020 माह का वेतन न दिया गया तो वे पुनः भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। राघवेन्द्र ने आरोप लगाया है कि जनता इण्टर कालेज नगर बाजार के प्रबन्धक और प्रधानाचार्य जानबूझकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।