बस्ती । अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा उ.प्र. जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के नेतृत्व में महासभा पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सदर विधायक दयाराम चौधरी को ज्ञापन देकर समस्याओं के प्रभावी निस्तारण और दोषियोें के विरूद्ध कार्रवाई का आग्रह किया। ज्ञापन सौंपते हुये डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि प्रदेश के अनेक जनपदों में कूर्मि समाज पर साजिशन फर्जी मुकदमें दर्ज करने के साथ ही उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इस पर रोक लगाने की जरूरत है। विधायक दयाराम चौधरी ने ज्ञापन लेते हुये कहा कि इन स्थितियों से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में आर.के. सिंह पटेल, शीतला पटेल, रजनीश पटेल, डा. श्यामनरायन चौधरी, वृजेश चौधरी, प्रमोद आर्या, चौधरी वृजेश पटेल, राम प्रकाश पटेल आदि शामिल रहे।
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कृषक कुर्मी समाज पर बीजेपी के संरक्षित गुंडों द्वारा सबसे अधिक हत्या एवं अत्याचार किया जा रहा है। जिससे पूरे प्रदेश में कृषक कुर्मी समाज में भारी आक्रोश और भय व्याप्त है। इसमें पुलिस प्रशासन बीजेपी संरक्षित दबंगो के साथ सरकारी एजेंट की भूमिका निर्वहन कर रही है। ज्ञापन में अनेक घटनाओं का उल्लेख करते हुये न्याय की मांग किया गया है जिसमें 25 मई को गोविंदपुर बनाम भुई, पट्टी, प्रतापगढ़ में दबंग राम आसरे तिवारी के लड़के अनिल तिवारी द्वारा कुर्मियों के उत्पीड़न, मुकदमा दर्ज न होने, न्याय न मिलने, ग्राम सभा मुरैनी, थाना - संग्रामगढ़ कुंडा, प्रतापगढ़ में नल के पानी के निकास की नाली को लेकर कृषक कुर्मी परिवार पर लगभग 25 की संख्या में दबंग ठाकुरों द्वारा जानलेवा हमला कर राज बहादुर पटेल की हत्या कर दिये जाने, 20 मई को ग्राम बरियारपुर, थाना - कालिंजर, जनपद बांदा में अपना दल यस के पूर्व जिला अध्यक्ष मंगल पटेल के घर पर अंकित द्विवेदी निवासी - पयारी, थाना धर्मपुर, जिला पन्ना, मध्य प्रदेश ने घर में घुसकर रेप करने का प्रयास करने, 23 मई को ग्रामसभा बहुदा, थाना शिवगढ़, जनपद रायबरेली में कुर्मी कृषक परिवार के अपना दल यस के क्षेत्रीय नेता वेद प्रकाश पटेल की 23 मई की रात में अज्ञात गुंडों द्वारा हत्या कर दिये जाने सहित प्रदेश में घटित अनेक घटनाओं का उल्लेख करते हुये मामलों की जांच कर न्याय दिलाने की मांग किया गया है।