बस्ती । बस्ती आटो रिक्शा जन कल्याण समिति उपाध्यक्ष मोहम्मद हारून के नेतृत्व में शनिवार को टेम्पो चालकों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस अधीक्षक को सौंपते हुये पुलिसिया उत्पीड़न एवं नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध धन उगाही रोकने की मांग किया। उप जिलाधिकारी ने सीओ सिटी को मामले की जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि लॉक डाउन के कारण टेम्पो चालकों की स्थिति दयनीय हो गई है। टेम्पो चालकों को कुछ राहत मिली किन्तु सवारियां बहुत कम निकल रही हैं और शारीरिक दूरी का पालन करते हुये टेम्पो चालक किसी तरह से परिवार के दो वक्त की रोटी जुटा पा रहे हैं। इसके बावजूद रेलवे स्टेशन पर तैनात कुछ पुलिसकर्मी आये दिन टेम्पो चालकों से रिश्वत मांगते हैं और न देने पर मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये मारते पीटते हैं। दो सूत्रीय ज्ञापन में टेम्पो चालकों का अकारण पुलिसिया उत्पीड़न बंद कराने, नगर पालिका द्वारा अवैध वसूली बंद कर टैक्सी स्टैण्डों पर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में एजाज अहमद, गुलाम वारिस, मो. आरिफ, गुलाम नवी, अशोक तिवारी, सोनू कुमार आदि शामिल रहे।