,
बस्ती। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के उमरी अहरा रेलवे क्रॉसिंग और मुंडेरवा गेट के बीच शुक्रवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवती की पहचान उमरी अहरा गांव के रामचंद्र जायसवाल की 22 वर्षीय बेटी साधना के रूप में हुई।
घटनास्थल पर पहुंचे परिवारीजनों ने बताया की साधना से किसी का कोई भी विवाद नहीं था। चर्चा है कि कुछ दिन पहले गले के नीचे जल जाने के कारण सफेद निशान हो गया था। इसी बात को लेकर वह अवसाद में रहती थी। परिवारीजन उसका इलाज करा रहे थे। जीआरपी की सूचना पर मुंडेरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।