संतकबीरनगर । (जितेंद्र पाठक)नवागत थानाध्यक्ष बेहलहर कला प्रदीप कुमार सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में अमनचैन कायम रखने के लिए गुरुवार को 15 सरारती तत्व के व्यक्तियों कोधारा 151 सीआरपीसी के तहत चालन कर न्यायालय भेजा इस दौरान बात करने पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया आज गुरूवार को 15 लोगों को भिन्न-भिन्न मामलें में धारा 151/107/116 सीआरपीसी में चालान किया गया ।जिनका नाम मोहम्मद रफी पुत्र नबी मोहम्मद, मोहम्मद शहजाद पुत्र नबी मोहम्मद , मोहम्मद हनीफ पुत्र नबी मोहम्मद ,नबी मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रहमान,कलामुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन,मोहम्मद शरीफ पुत्र पीर मोहम्मद,अब्दुल सत्तार पुत्र मोहम्मद सलीम, चौथी यादव उर्फ रामदीन पुत्र चंद्रिका यादव ,अजय यादव पुत्र बलिहारी यादव,गुड्डू उर्फ राजेश यादव पुत्र गिरधारी यादव,बैजनाथ गुप्ता पुत्र फूलचंद गुप्ता , झिन्कू यादव पुत्र अवध राज यादव ,चंद्रिका यादव पुत्र फौजदार यादव निवासी गढ़ ग्राम करमा कला थाना बेलहर कला जनपद संत कबीर नगर, मारूफ अहमद पुत्र आबिद अली, रिजवान अहमद पुत्र मोहम्मद यूनुस ग्राम भटौली थाना बेलहर कला क्षेत्र के है।
थानाध्यक्ष बेलहर प्रदीप कुमार सिंह ने शांति भंग में किया 15 व्यक्तियों का चालन
0
June 19, 2020
Tags