बनकटी/बस्ती।स्थानीय नगर पंचायत में शासन द्वारा नामित तीन सभासदों को तहसीलदार पवन जायसवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
शुक्रवार को बनकटी नगर पंचायत के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्वीवेदी,विशिष्ट अतिथि महादेवा विधायक रवि सोनकर व उपजिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ल रहे । समारोह का संचालन रविचंद पाण्डेय ने किया। तहसीलदार ने शासन द्वारा नामित सभासद वीरेन्द्र बहादुर पाल उर्फ बब्बू पाल,रमेश अग्रहरी व अंशिका गौंड़ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
सांसद ने कहा कि नगरपंचायत बनकटी का क्षेत्र बड़ा है जिसमें 15 सदस्य की जगह अब सदस्यों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है ।
अपने अपने कार्यक्षेत्रों में मिलजुलकर कार्य करें जिससे बनकटी को आदर्श नगर पंचायत बनाया जा सके । सभासदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने इस पद को अंतिम पद न माने बल्कि आगे इससे भी बड़े पद की सोंचकर वार्डों में विकास कार्य करें । इसी क्रम में विधायक रविसोनकर,भाजपा नेता अरविंद पाल,अश्विनी उपाध्याय, प्रमोद पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, अशोक पाल आदि ने कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिए सभासदों का सहयोग आवश्यक है सरकार विकास के लिए सड़क,नाली,आवास,सीवर के लिए बजट दे रही जिससे विकास हो सके।कार्यक्रम का समापन नगर पंचायत अध्यक्ष वेदकला ने किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ईओ अमरजीत,भास्कर पाठक, आशीष,निखिल, विवेकानंद शुक्ल,ब्रह्मानन्द शुक्ल,शिवज्ञा मौर्य,जगदम्बा शुक्ल, पंकज पाल,अंकित पाण्डेय, अतुल पाण्डेय,आलोक पाण्डेय,विपिन त्रिपाठी,आलोक शुक्ल,अनिल मौर्य,बृजेश चौधरी, अतुल पाल हमीदुल्ला,गिरजेश पाल,रामनौकर शुक्ल,राम नवल किसान, ओमप्रकाश उपाध्याय,दुर्गेश शुक्ल,सुग्रीव पाल,विपिन पाल,शिवकुमार पाल,मोनू पाल,सन्नी पाल आदि उपस्थित रहे ।