संतकबीरनगर ( जितेन्द्र पाठक) | तहसील धनघटा के अंतर्गत ग्राम भगवानपुर निवासी शोभित पांडेय ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया कि मत्स्य पालन के लिए दस साल के लिए दिये गये तालाब पर अलगू पाण्डे पुत्र रमेश पाण्डे द्वारा पोखरे की आरक्षित भूमि पर पक्का मकान निर्माण कराया जा रहा है। इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने पोखरे की पैमाइश को लेकर थाना प्रभारी महुली को आदेश दिया अगर पोखरे की जमीन पर किसी तरह का अवैध निर्माण हो रहा हो तो उसे तत्काल प्रभाव से रोक लगया जाए और मना करने व आदेशो का उलंघन होने पर अवैध निर्माण कर रहे लोगों पर कानूनी कारवाई की जाए। गौर तलब हो कि ग्राम भगवानपुर में ग्राम पंचायत की जमीन पर आ0संख्या 205/0.6190 हेक्टेयर भूमि पर तालाब सी स्थित है जिस पर कुछ कथित लोगों द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिससे भगवानपुर निवासी शोभित पांडेय ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर उसे रुकवाने व न्याय संगत करवाई करने की मांग की है।
तालाब की भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा प्रशासन मौन नहीं हो रही कार्रवाई
0
June 18, 2020
Tags