बस्ती । रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन 3120 का सत्रावसान ‘सुनहरी यादे’ के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही वरिष्ठ रोटेरियन चार्टर अध्यक्ष डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, मण्डलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, भावी मण्डलाध्यक्ष के.के. श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर कपूर के साथ ही अनेक रोटेरियन ऑन लाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और रोटरी के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि रोटरी अध्यक्ष के रूप में आशीष कुमार श्रीवास्तव, सचिव ई. देवेन्द्र कुमार ने रोटरी को उस जन मानस से जोड़ा जिसकी आज जरूरत है।
सचिव ई. देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नये सत्र के रोटरी अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार गुप्ता और उनकी टीम को बुके देकर दायित्व सौंपा। कहा कि वे हरसंभव सहयोग पूर्व की भांति जारी रखेंगे। रोटरी में पद से अधिक महत्वपूर्ण है सदस्य बनकर अपने दायित्वों को पूरा करना।
रोटरी मण्डलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि रोटरी 3120 का पूर्व का कार्यकाल शानदार रहा, उन्होने नये पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस परम्परा को मजबूती से आगे बढाये। डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संकट काल में बस्ती रोटरी का योगदान याद रखा जायेगा। विशिष्ट अतिथि के.के. श्रीवास्तव ने नये सत्र में रोटरी ‘नये अवसरों के द्वार’ संकल्प के साथ अपना दायित्व निभायेगी।
इस अवसर पर रोटरी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में रोटरी द्वारा पूर्व रोटेरियन ई. आर.सी.एल. श्रीवास्तव और उनकी धर्मपत्नी स्व0 प्रेमशीला को मरणोपरान्त रोटरी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मयंक श्रीवास्तव को उनके विशिष्ट योगदान के लिये उत्कृष्ट रोटेरियन का सम्मान दिया गया। इसी क्रम में रोटरी की ओर से चित्रांश क्लब, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बस्ती हेल्थ क्लब, रोटेªक्ट, इनरह्वील, कुष्ठाश्रम, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, स्काउट, एनएसएस, ब्लड बैंक आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों को उनके योगदान के लिये आभार व्यक्त करते हुये स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। स्वरांजलि गु्रप की मीनाक्षी, शिवानी ने बडौदा से ऑन लाइन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुमधुर प्रस्तुतियां दिया।
इस अवसर पर ऑन लाइन के साथ ही कार्यक्रम में डा. अश्विनी कुमार सिंह, डा. के.के. सिंह, प्रमोद गाडिया, सतीश सिंघल, अनूप खरे, इनरह्वील अध्यक्ष कला अग्रवाल, राजन गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राम विनय पाण्डेय, आनन्द गोयल, डा. अजीत प्रताप सिंह, डा. एस.के. त्रिपाठी, ऋषभराज, अरूण, अनिल कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, विवेक वर्मा, अविनाश गुप्ता, पुनीत पाण्डेय, लाल शैलेन्द्र बहादुर पाल के साथ ही अनेक रोटेरियन, समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह, राजेश चित्रगुप्त, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ कौशल त्रिपाठी, उपस्थित रहे।