संतकबीरनगर ( जितेंद्र पाठक)यूपी के संतकबीरनगर ग्रामीण क्षेत्र में वर्षों से आधुनिक शिक्षा की अलख जगा रहे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी परिवार ने एलएसी पर शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में मौन शोक सभा कर शहीदों को नमन किया। एलएसी पर शहीद जवानों को नमन करने के साथ ही एसआर एकेडमी परिवार ने राष्ट्रहित में चाइनीज सामग्रियों के बहिष्कार का भी निर्णय लिया है।*
*आपको बता दें कि भारत की देशभक्त जनता ने चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान चला रखा है जिसको उचित मानते हुए एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने इस अभियान का भरपूर समर्थन करते हुए स्वयं भी और पूरे एकेडमी परिवार से चाइनीज सामानों के इस्तेमाल से बचने और उसके बहिष्कार करने की अपील की है।*
*आपको बता दें कि अपने एमडी राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के टीचर्स और अन्य स्टॉफ ने एलएसी पर शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में मौन शोक सभा कर उन्हें नमन करने वाले एकेडमी के कर्मचारियों ने चाइनीज प्रोडक्ट के पूर्ण बहिष्कार करने का फैसला लिया।*