बस्ती मंगलवार की मध्यरात्रि को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा मुजहना में एक लड़की ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुचे खझौला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजवाया। 16 वर्षीय साजिया खातून पुत्री इशमे आजम निवासी मुजेहना थाना मुण्डेरवा, बस्ती
मुंडेरवा पुलिस को दिए गए तहरीर के अनुसार मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद लगभग 2 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।आत्महत्या का कारण सिर के बाल झड़ने के कारण किशोरी का हमेशा तनाव मे रहना बताया गया है मृतका के पिता ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में कई जगहो पर डाक्टरो को दिखाया भी गया था। फायदा न होने के कारण सिर के पीछे की तरफ बाल एकदम खत्म हो गए थे। इसी कारण अवसाद मे आकर किशोरी ने आत्महत्या कर लिया। मृतका के पिता ट्रक चालक का कार्य करते हैं ।मृतका चार भाई बहनो मे सबसे बड़ी थी ।
चौकी प्रभारी खझौला योगेश कुमार सिंह हेड का० अक्षय कुमार, फयानाथ भाष्कर, महिला का० अर्चना यादव के साथ पहुंचकर ग्राम प्रधान अंगद चौधरी और ग्रामीणो के समक्ष पंचनामा बनाकर शव को पी० एम० के लिए भेजा ।