प्रतापगढ़। जिला मुख्यालय से सत्तर किलोमीटर दूर थाना नवाबगंज अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर वाजिद पुर गाँव के निकट शुक्रवार की सुबह कंटेनर ट्रक व स्कार्पियो की आमने सामने हुई टक्कर में एक ही परिवार के नौ लोंगों की मौत हो गयी व एक युवक घायल हो गया। लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
पुलिस उपाधीक्षक कुंडा राधेश्याम मौर्या ने बताया कि राजस्थान के भिवाड़ी से एक परिवार के दस लोग स्कार्पियो में सवार होकर बिहार के भोजपुर जा रहे थे कि थाना नवाबगंज अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर कंटेनर ट्रक से आमने सामने टक्कर हुई। इससे मौके पर ही दो बच्चों, तीन महिलाओं और चार पुरुष सहित नौ लोंगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि 35 वर्ष का बंटी नाम का युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचार हेतु रायबरेली भेजा गया। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचित किया गया है और वे भोजपुर से रवाना हो चुके हैं। परिजनों के आने के बाद ही पीड़ितों की पहचान संभव है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुये घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।