सिद्धार्थनगरः बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से रिपोर्ट में 7 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। यहां कुल पॉजिटिव 121 हो गए हैं, जिसमें 40 ठीक हो चुके हैं। जबकि दो की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ. सीमा राय के अनुसार नए मरीजों में डुमरियागंज ब्लाक के खखरगड्डी का एक, उसका ब्लाक के इमिलिया और नगवा में एक-एक मरीज, शोहरतगढ़ के चिल्हिया में एक, खुनियांव ब्लाक के रामपुरवा में एक, सालनजोत मुडिला में एक और मुडिला बिस्कोहर में एक मरीज संक्रमित मिले हैं। यह सभी विभिन्न सेंटरों पर क्वारंटाइन किये गए थे। इनमें तीन ऐसे हैं जो पॉजिटिव के संपर्क में आने पर संक्रमित हुए हैं जबकि चार बाहर से घर लौटे। जिले में अब तक 2610 जांच हुई है, जिसमें 1942 लोग निगेटिव मिलें हैं। 550 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार है।
सिद्धार्थनगर में 7 कोरोना पॉजीटिव मिले कुल संख्या 121 हुई
0
June 02, 2020
Tags