सिद्धार्थनगर , मंगलवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह जिले के अलग-अलग तहसील क्षेत्र में होम क्वारंटीन किए गए थे। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। प्रशासन ने संतकबीरनगर और लखनऊ के पीजीआई में इलाज करवा रहे 5 लोगों को भी जिले के कोरोना पॉजिटिव लोगों में शामिल किया है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ सीमा राय ने की है।