बस्ती।गरीबो की सेवा के नाम पर बस्ती जनपद में चल रहा श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल जहां पहली जून को इलाज के दौरान एक महिला की मृत्यु होने के दो दिन बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आयी मृत महिला के दोनों पुत्रों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजटिव आयी और उन्हें रुधौली के एलवन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया ।
हैरान करने वाली बात ये है कि मृत महिला की रिपोर्ट आये बगैर उसकी डेड बॉडी को किसी भी प्रोटोकॉल के अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अंतिम संस्कार भी मनमाने तरीके से हुआ । महिला की रिपोर्ट आने के बाद न तो अस्पताल सीज किया गया और ना ही डॉ और पैरामेडिकल स्टाफ कोरोंटीन किये गए।
शायद इसकी वजह बस्ती पुलिस प्रसाशन है जो इस अस्पताल को बचाने की क्वायत में लगा है जिसका प्रमाण इस अस्पताल के पास की बगिया में दावत का लुत्फ उठाते प्रशासन के कुछ नुमाइंदे फ़ोटो द्वारा नज़र आ रहे है। ऐसे में पुलिस का ये चेहरा क्या कुछ कहता है भली -भांति समझा जा सकता है।