बस्ती । शिवसेना के मण्डल प्रमुख संजय प्रधान ने आहर निवासी प्रमोद पाण्डेय को जिला प्रमुख पद पर नामित किया है। इसके पूर्व वे शिवसेना जिला संयोजक के रूप में कार्य कर रहे थे।
प्रमोद पाण्डेय को शिवसेना का बस्ती जिला प्रमुख बनाये जाने पर ऋषभ पाण्डेय, शिव कुमार मोदनवाल, रितेश सिंह, अरूण शर्मा, शुभम शर्मा, रेखा मोदनवाल, बलराम प्रजापति, राकेश पाण्डेय आदि शिव सैनिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा है कि जिला प्रमुख के रूप में वे राष्ट्र की सुरक्षा, हिन्दुत्व की रक्षा सहित के सवालों को लेकर बाला साहब ठाकरे के सिद्धान्तों का पालन करते हुये संगठन को मजबूती देंगे।