बस्ती। यू पी हैंडबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने सूबे के खेल निदेशक डॉ आर पी सिंह तथा ओलंपिक संघ के प्रदेशीय महासचिव श्री आनंदेश्वर पाण्डेय से मिलकर बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम मिश्रा को भारत लाने सम्बन्धी माँगपत्र सौपा। खेल निदेशक ने इस संदर्भ में वस्तु स्थिति से सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया है जबकि यू पी ओलम्पिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय ने आश्वस्त किया कि निजी स्तर पर आर्थिक सहयोग कराने का प्रयास करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि खेल भवन में विभागीय डायरेक्टर से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी गयी। उन्होंने सकारात्मक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ाने शुरू होने के बाद सार्थक प्रयास किया जाएगा। इसी तरह के डी सिंह बाबू स्टेडियम परिसर में ओलंपिक संघ के कैम्प कार्यालय पहुच श्री राना ने महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय को भी माँगपत्र देकर मदद की गुहार लगाई।
विदित हो कि जिले का बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम मिश्रा निजी व्यय पर एक माह की ट्रेनिंग के लिए 15 मार्च को इंडोनेशिया गया था। विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन
हो गया और शिवम वही फँस गया। अब तीन माह हो जाने से परिजन लगभग तीन लाख रुपया फीस अदा कर पाने में असमर्थ हैं वही अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी बंद पड़ी है। ऐसे में अपने लाडले खिलाड़ी को स्वदेश लाने के लिए परिजन नेताओ और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने पर विवश हैं।