बस्ती। हिन्दू जागरण मंच बस्ती द्वारा लाॅकडाउन का पालन करते हुए फेसबुक पेज लाइब के माध्यम से हिन्दू साम्राज्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह उत्सव प्रतिवर्ष क्षत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दू जागरण मंच गोरक्ष प्रान्त के प्रदेश प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी विकास बरनवाल रहे, मुख्य अतिथि विकास बरनवाल ने कहा कि आज हम महाराज शिवाजी के जन्म स्थान से सैकड़ों किलोमीटर दूर राज्याभिषेक दिवस मना रहे हैं. यह दर्शाता है कि शिवाजी महाराज किसी क्षेत्र विशेष के नहीं, अपितु सम्पूर्ण भारत के आदर्श स्वरूप हैं. समाज के किसी भी वर्ग और व्यवस्था से जुड़े व्यक्ति को छत्रपति महाराज शिवाजी के जीवन से सीख लेकर स्वयं का भी वैसा ही राष्ट्रीय, सामाजिक और शासक चरित्र निर्माण करना चाहिए. आज हम जिस उत्साह से 351 साल बाद भी राज्याभिषेक उत्सव मनाते हैं, वह दर्शाता है कि हमारे समाज में उनके जीवन के प्रति कितना विश्वास और सम्मान है.
विकास बरनवाल ने माताओं बहनों का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार माता जीजाबाई ने बाल्यकाल से शिक्षा एवं संस्कार देते हुए एक बालक से छत्रपति शिवाजी महाराज का निर्माण किया. आज आवश्यकता है कि हर माता जीजाबाई बने और भारत के भविष्य हमारे युवा होते बच्चों का वैसा ही चरित्र निर्माण करे.