बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, महामंत्री बालकृष्ण ओझा के संयोजन में बुधवार को बड़े बन एवं शिवहर्ष किसान पी.जी. कालेज के निकट ट्रकों, बस, टेम्पो आदि विभिन्न साधनों से घरों को लौट रहे श्रमिकों को शिक्षकों की ओर से भोजन और जलपान कराया गया। इसके साथ ही श्रमिकों की कम संख्या को देखते हुये शिविर को 21 वें दिन स्थगित कर दिया गया।
संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने सेवा के अपने दायित्वों का पालन कर उदाहरण प्रस्तुत किया महामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि लगातार 21 दिनों तक शिक्षकों ने जिस प्रकार से सेवा की है वह अनुकरणीय है।
कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, डा. संजय सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती सीता गुप्ता, आदि ने श्रमिकांे की सेवा करते हुये कहा कि 21 दिनों की सेवा में जीवन के कठिनाईयों के अनेक अनुभव हासिल हुये। इसी क्रम में राजकीय कन्या इण्टर कालेज के परिसर में काउन्सिलिंग के लिये आये अभ्यर्थियों के जलपान की व्यवस्था करायी गई।
श्रमिकांे को फलाहार और जलपान कराने वालों में मुख्य रूप से अविनाश दूबे, सतीश यादव, मनोज उपाध्याय, राकेश प्रताप सिंह, अनिल पाण्डेय, उमाकान्त शुक्ल, पवन यादव, सुनील मिश्र, हरेन्द्र यादव, मुस्तकीम, सुनील मिश्र, राजेश गिरी, सन्तोष मिश्र, वी.पी. आनन्द आदि ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुये सेवा में योगदान दिया।