बस्ती। महिला थाना प्रभारी शीला यादव के नेतृत्व में रोडवेज तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चेकिंग किया गया। इस दौरान महिला उपनिरीक्षक निधि यादव सहित अन्य महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रही। वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट, मास्क, सीट बेल्ट आदि चेक करके वाहनों का चालान किया।
महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने कहा कि वाहनों को नियम कानून के दायरे में रहकर चलाए। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें। कोरोना महामारी के मद्देनजर मास्क जरूर लगाएं।