संतकबीरनगर( जितेंद्र पाठक)कोरोना महामारी को लेकर सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एक नई पहल पेश की है इस पहल के तहत महामारी से बचाव के लिए एकेडमी परिसर को सेनेटाइजर मशीन से लैस किया गया है जिसका का आज विधवत पूजन कराकर एकेडमी के निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी,निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी और अखंड प्रताप चतुर्वेदी ने सेनेटाइजर मशीन का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के प्रतिष्ठित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद जहां वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए एकेडमी परिसर को सैनिटाइजर मशीन से लैस किया गया ।एकेडमी परिसर में कुल पांच सेनेटाइजर मशीन लगाई गई हैऔर अब एकेडमी परिसर में बिना सेनेटाइज हुए किसी का भी प्रवेश नही हो पायेगा।सूर्या एकेडमी परिवार के इस पहल की लोगो सरहाना कर रहे है ।एकेडमी के निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि इस महामारी से लोगो का बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि अभी परिसर कुछ और मशीन लगाई जाएगी सूर्या परिवार एकेडमी परिसर में आने वाले लोगो के सुरक्षा के प्रति हमेशा सचेत है और समय समय पर मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है । इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, चिंतामणि उपाध्याय,बलराम यादव,सरद त्रिपाठी,दानिश खान,सौरव सिंह,नितेश द्विवेदी और सुभाष तिवारी मौजूद रहे।
सेनिटाइजर मशीन से लैस हुआ सूर्या एकेडमी का कैंपस,बिना सेनेटाइज हुए नही कर पाएंगे प्रवेश
0
June 18, 2020
Tags