संतकबीरनगर । ( जितेंद्र पाठक)यूपी के संत कबीर नगर जिले का सेमरियावां ब्लाक आज किसी परिचय का मोहताज में विकास कार्यों से लैस यह ब्लॉक जल्द ही आदर्श ब्लॉक के रूप में अपनी पहचान बनाएगा सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद की पहल से सेमरियावां ब्लाक का पूरी तरीके से कायाकल्प कराया जा रहा है। आज इसी कार्यों की चर्चा को सुनकर आगया निवासी समाजसेवी शब्बीर अहमद सेमरियावां ब्लॉक पर पहुंचे थे सेमरियावां ब्लाक का सुंदरीकरण देखकर शब्बीर अहमद ने सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद मुलाकात कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए बधाई दी उन्होंने कहा कि जिस तरीके से एक युवा और तेजतर्रार ब्लाक प्रमुख के देखरेख में सेमरियावां ब्लॉक का विकास कार्य तेजी से निरंतर आगे बढ़ रहा है अपने आप में बेहद ही सराहनीय पहल है। उन्होंने इस कार्य के लिए सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सेमरियावां ब्लाक डिजिटल सेवा से हाईटेक हुआ है और वर्षो से जर्जर पड़े भवनों का निर्माण कार्य कराया गया है वहीं शहीदी स्मारक को भी कायाकल्प किया गया है जिस तरीके से बरसों से बदहाल पड़ा सेमरियावां ब्लाक एक नई पहचान बना चुका है वह अपने आप बेहद ही सराहनीय है।
सेमरियावां ब्लाक में विकास कार्य को देखकर गदगद हुए शब्बीर अहमद, मुमताज अहमद की सराहना
0
June 16, 2020
Tags