संतकबीरनगर। ( जितेंद्र पाठक)अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए ग्राम असनहरा खास में शैलेश कुमार राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरोजा राजभर राष्ट्रीय प्रवक्ता, सुखराम राजभर, संतराम राजभर आदि,ग्राम भगवानपुर में जिला अध्यक्ष हरिश्चन्द्र राजभर, रामकरन राजभर, रामानंद राजभर प्रदेश महासचिव आदि, ग्राम हकीमपुर में ओमकार राजभर राष्ट्रीय महासचिव आदि ने चीन सीमा पर भारत माता की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त होने वाले भारत माँ के अमर सपुतो को मोमबत्ती जलाकर पाँच मिनट मौन रहकर विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया एवं चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर आक्रोश ब्यक्त किया गया विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सेना को आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की खुला छूट देकर भारत माता की लाज रख कर राष्ट्र का शान बढ़ाने का काम किये हैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का जितना भी प्रशंसा किया जाय वो कम है
सत्याग्रह आन्दोलन द्वारा भारत के अमर सपुतो को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि एवं चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूका
0
June 19, 2020
Tags