बस्ती । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं निवर्तमान नगर अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू ने बुधवार को अपने आवास से क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों में राहत किट का वितरण किया। कहा कि कोरोना ने जिस प्रकार से जीवन का जटिल किया है अभी जिन्दगी की गाड़ी को पटरी पर आने में वक्त लगेगा। मांग किया कि निजी विद्यालयों को लोगों के आर्थिक संकट को देखते हुये तीन माह का फीस माफ कर देना चाहिये।
राहत किट के वितरण में मनोज जायसवाल, महेश तिवारी, मुकेश ठाकुर, विशाल गुप्ता, सोनू श्रीवास्तव आदि ने योगदान दिया।