संतकबीरनगर, जिले में महुली क्षेत्र के रहने वाले जीआरपी लखनऊ में तैनात एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। लखनऊ सीएमओ की ओर से भेजा गया पत्र बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही मिला, वैसे ही छुट्टी पर आए सिपाही के घर मेडिकल की टीम पहुंच गई।
खलीलाबाद के सेंट थॉमस इंटर कॉलेज में बनाए गए एलवन हॉस्पिटल में पॉजिटिव सिपाही को क्वारंटीन करा दिया गया। इधर 365 नमूने की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।
अपर सीएमओ डॉक्टर मोहन झा ने बताया कि महुली क्षेत्र के लखनापार गांव निवासी 35 वर्षीय पॉजिटिव मिला, सिपाही जीआरपी लखनऊ में तैनात है। लखनऊ में ही ग्रुप में जीआरपी के पुलिस कर्मियों का नमूना लेकर जांच को भेजा गया था।
रिपोर्ट आने के बाद किया गया क्वारंटीन
जीआरपी का सिपाही मंगलवार की देर शाम छुट्टी पर अपने घर आया था। लखनऊ सीएमओ का पत्र बुधवार की सुबह मिला कि जीआरपी के सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके बाद पॉजिटिव सिपाही को सेंट थॉमस इंटर कॉलेज के एलवन हॉस्पिटल में क्वारंटीन करा दिया गया।
वैसे बुधवार को 365 नमूने की रिपोर्ट निगेटिव आई है। निगेटिव की सूची में सीएचसी खलीलाबाद के एलवन हॉस्पिटल में क्वारंटीन पूर्व में पॉजिटिव पाए गए कोतवाली क्षेत्र के जंगलकला के 52 वर्षीय शख्स, बखिरा क्षेत्र के कुसुरू कला के 22 वर्षीय युवक, महुली क्षेत्र के कड़सरा गांव के 24 वर्षीय युवक और कोतवाली क्षेत्र के गोरयाभार के 19 वर्षीय युवक का नाम भी शामिल है।
निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद इन चारों लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वैसे अब तक जिले में 117 लोग पॉजिटिव मिल चुके है। जबकि छह संक्रमित की मौत हो चुकी है। जबकि 50 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। डीएम रवीश गुप्त ने बताया कि जिले में 14 जगह हॉटस्पॉट बना है। हॉट स्पॉट एरिया में आने- जाने पर पूरी तरह रोक है। नियमों का पालन और बचाव करके ही कोरोना से बचा जा सकता है।