संतकबीरनगर, जिले में सोमवार को आई रिपोर्ट में 10 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि 10 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 92 हो गई है।
उन्होंने बताया कि इसमें कोतवाली इलाके के दो, महुली इलाके के चार, बखिरा इलाके के तीन और दुधारा इलाके का एक शख्स पॉजिटिव मिला है। सभी की ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है।
अपर सीएमओ डॉक्टर मोहन झा ने इसकी पुष्टि की। बताया कि अब तक 92 लोग पॉजिटिव मिल चुके है। जबकि छह संक्रमित की मौत हो चुकी है। जबकि 34 लोग ठीक होकर घर जा चुके है।