बस्ती। वर्तमान कोरोना काल को देखते हुए,संस्कार भारती बस्ती इकाई की साधारण सभा की ऑन लाइन बैठक प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. कैप्टन पीएल मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई,शुरुआत संगीत प्रमुख पूर्णिमा तिवारी एवं डॉ.रंजना अग्रहरी ने संस्कार भारती ध्येय गीत गाकर किया।
प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष ने दो नये सदस्यों डॉ. कुलदीप सिंह,अंजू सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा,इकाई के सभी सदस्यों ने समर्थन किया,उल्लेखनीय है कि कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट हैं, इनकी समाज सेवा में काफी रुचि रहती है,सदस्य बनने से पहले ही इन्होंने संस्कार भारती के कार्यक्रमों में सहयोग रहा है।
कार्यक्रम का संचालन सत्या मिश्रा अध्यक्ष संस्कार भारती बस्ती ईकाइ ने करते हुए कहा कि पाँच जुलाई को गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम को भी इस प्रकार मनाया जाएगा।ओम प्रकाश पाण्डेय ने आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया।
सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी को एक वर्ष के लिए बहाल किया गया और कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी,मास्क पहनने की प्रतिबद्धता दुहराई गयी।
कार्यक्रम में डॉ.नवीन श्रीवास्तव,उर्मिला पांडेय,राजेश कुमार मिश्र,लता सिंह,ललिता श्रीवास्तव,राहुल श्रीवास्तव,मनीष पांडेय,सरिता शुक्ला, विकास श्रीवास्तव, निर्मला वर्मा, सरोज सिंह,रीता त्रिपाठी, शालिनी मिश्रा, कमला वर्मा,शशिकला पांडेय, डॉ रमा शर्मा, मधु श्रीवास्तव,ई.राजेश श्रीवास्तव,उषा पांडेय, स्नेहलता मिश्रा, बालमुकुंद श्रीवास्तव, भक्ति नारायण श्रीवास्तव,रत्नेश पांडेय सरिता शुक्ला, विकास श्रीवास्तव,निर्मला वर्मा सरोज सिंह,रीता त्रिपाठी शालिनी मिश्रा,उषा पांडेय,स्नेहलता मिश्रा, बालमुकुंद श्रीवास्तव, भक्ति नारायण श्रीवास्तव आदि की सहभागिता रही,कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम से हुआ।