बस्ती।, मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने निर्देश दिया है कि मण्डल एवं जनपद स्तरीय कार्यालयों, ब्लाक एवं तहसील स्तरीय कार्यालयों/सम्बद्ध सहयोगी संस्थाओ के कार्यालयों में जहाॅ अधिक संख्या में नागरिक नियमित सेवाओं के लिए आते है ऐसे समस्त कार्यालयोे में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जायेंगे।
उन्होने बताया कि मण्डल के अधीनस्थ सभी विभागों एवं उससे सम्बद्ध संस्थाओं के सभी ऐसे कार्यालयों में जहाॅ काफी संख्या में कर्मचारियों एंव जनता का आवागमन होता है वहाॅ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया जायेंगा। कोविड हेल्प डेस्क पर एक कर्मचारी रोस्टर के आधार पर दो सप्ताह के लिए तैनात किया जायेंगा। दो सप्ताह की अवधि पूर्ण होने पर दुसरे कर्मचारी को तैनात किया जायेंगा। तैनात कर्मचारी को कोविड-19 के लिए अपेक्षित सामान्य जानकारी से प्रशिक्षित भी किया जायेंगा।
उन्होने निर्देश दिया कि कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी नियमित रूप से मास्क एंव ग्लब्स लगायेंगे तथा आगन्तुको से सम्पर्क करते समय नियुनतम दो गज की दूरी बनाये रखेंगे। कोविड हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर एवं पल्स आक्सीमीटर उपलब्ध होगा। लक्ष्णात्मक लोगों के आक्सीजन सेचुरेशन की जाॅच पल्स आक्सीमीटर से की जायेंगी। इसके लिए तैनात कर्मी को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जायेंगा।
उन्होने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क के द्वारा सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने एवं सक्रिय उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जायेंगा। कार्यालयाध्यक्ष द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जायेंगा कि कोई कर्मचारी खाॅसी, बुखार, साॅस लेने में परेशानी तथा गले में खरास रोग से पीडित न हो। कोविड हेल्प डेस्क के द्वारा स्क्रीनिंग के दौरान उक्त रोग से पीडित व्यक्यितों की सूचना जनपद के कंट्रोल रूम को तत्काल दी जायेंगी।