बस्ती। शिक्षा,चिकित्सा,सडक,आवास सहित जनता से जुडे हर समस्या पर आवाज बुलंद कर जनसमस्याओं का निराकरण कराने वाले समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने आज पहली ही बारिस में जलमग्न हो चुकी सडको को लेकर सरकार को घेरते हुए सैकड़ों ग्रामीणों संग क्षेत्र के महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर धान रोपाई कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि सरकार की सारी विकास योजनाओं की भांति सडकें भी महज कागजों में गड्ढा मुक्त हुई हैं राम व रामजानकीमार्ग के नाम पर राजनीति करने वाली योगी सरकार तो पूर्ववर्ती सरकार से भी नाकाम सिद्ध हो रही है हाईवे से रामजानकीमार्ग को जोडने वाले महूघाट विशेषरगंज मार्ग की भांति जनपद की अधिकांश सडके पहले ही बारिस में नाले के रूप में तब्दील हो चुकी हैं क्या यही विकास की गंगा है उन्होंने कहा कि विगत एक दशक से ये सडक बदहाल है पहले तो विरोध प्रदर्शन करने पर लेपन कार्य भी हो जाता था किन्तु जबसे योगी सरकार आई इन सडको की दशा दयनीय है इस मार्ग सहित जनपद के अनेक सडकों व विकास योजनाओं का पोल खोल अभियान चलाते हुए हमने बीते 8नवम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया किन्तु आज तक आश्वासन पूरा न हो सका उन्होंने आगाह किया कि बेहतर यातायत के नाम पर या तो सरकार टैक्स लेना बंद करे या 15दिनों के अन्दर मनरेगा मजदूरों के सहयोग से सडकों को दुरुस्त कराये वरन हम एक बार पुनः जिलाधिकारी कार्यालय घेरने को बाध्य होंगे इस मौके पर विवेक पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, नवीन पाण्डेय,रोहित पाण्डेय, घनश्याम पाण्डेय, सुनील पाण्डेय,हनुमानशरण पाण्डेय, महेन्द्र गौतम, साहबराम गौतम,जुग्गीलाल गौतम,विकास शुक्ल, पवन शुक्ल, श्रवण शुक्ल, मयंक मिश्र, प्रभात शुक्ल,चन्दप्रकाश तिवारी, अजय बर्मा, संजय चौधरी,राममिलन प्रजापति सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे
समाजसेवी सुदामा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जलमग्न सडक पर धान रोप सरकार को दिखाया विकास का आइना
0
June 18, 2020
Tags