बस्ती। जनपद के रुधौली रेंज के सीओ रहे जनार्दन प्रसाद दुबे की आज दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई है, स्वर्गीय जनार्दन दुबे यूपी के वाराणसी जनपद से ताल्लुक रहते थे, वे वाराणसी में कई वर्षों तक कोतवाल के पद पर तैनात रहे, स्वर्गीय जनार्दन दुबे लखनऊ के अपोलो अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली, जानकारी के मुताबिक वो करीब बीस दिनों से फेफड़े में संक्रमण के कारण भर्ती रहे, बताया जा रहा है कि बस्ती में अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान दूसरी बार स्वर्गीय जनार्दन दुबे को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आई है, उनका बड़ा बेटा भी डॉक्टर है. जानकारी के मुताबिक उनके घर वाराणसी में उनका पार्थिव शरीर पंच तत्वों में विलीन होगा. स्वर्गीय जनार्दन दुबे स्वभाव से सरल व्यक्तित्व के धनी थे.